कोलकाता : बस ऑपरेटरों की बस हड़ताल की धमकी के बाद अब टैक्सी संगठनों में भी हड़ताल की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. टैक्सी ड्राइवरों पर पुलिस का अत्याचार, डीजल की कीमत में वृद्धि के मद्देनजर किराये में वृद्धि, टैक्सी के लिए स्थायी पार्किग की व्यवस्था, परिवहन श्रमिकों का स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य मुद्दों को लेकर कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) ने 25 अगस्त को सम्मेलन करने की घोषणा की है. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जगह-जगह सभा की जा रही है.
कोलकाता ट्रैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के अध्यक्ष नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह सम्मेलन भारत सभा हॉल में होगा. एटक के महामंत्री व सांसद गुरुदास दासगुप्ता सम्मेलन का उदघाटन करेंगे, जबकि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स के राष्ट्रीय महामंत्री एमएल यादव मुख्य अतिथि रहेंगे. इस अवसर पश्चिम बंगाल के एटक के महामंत्री रंजीत गुहा मुख्य वक्ता होंगे. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में टैक्सी हड़ताल को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ी है, लेकिन उस अनुपात में आय में वृद्धि नहीं हुई है.
टैक्सी में विज्ञापन कैसे सुनिश्चित किया जाये, इस पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि महंगाई का असर टैक्सी चालकों पर भी पड़ा है. विज्ञापन के माध्यम से आय बढ़ायी जा सकती है. इसके साथ ही सम्मेलन में उपस्थित रहने वाले टैक्सी ड्राइवरों को स्वास्थ्य बीमा देने की भी योजना है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में टैक्सी ड्राइवर शामिल होंगे. सम्मेलन में अन्य संगठनों के लोग भी उनके साथ जुड़ेंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए महानगर के विभिन्न इलाकों में सभा का आयोजन किया जा रहा है.