कोलकाता: सुरक्षित इलाका समङो जाने वाले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट हुई दुर्घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे हाजरा रोड व हरिश चटर्जी स्ट्रीट क्रासिंग के पास हुई, जहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर पुलिस कियोस्क से जा टकरायी. घटना के बाद घायल पुलिस कर्मियों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीएमआरआइ स्थानांतरित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही घायल पुलिस कर्मियों से मिलने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची. इधर आरोपी बस चालक अजरुन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपालनगर ब्रिज की आखिरी छोर पर रूट नंबर 37 की निजी बस अचानक अनियंत्रित हो गयी और हाजरा रोड व हरिश चटर्जी स्ट्रीट क्रासिंग पर स्थित कोलकाता पुलिस के कियोस्क से जा टकरायी. घटना की सूचना मिलते ही कालीघाट थाने के पुलिस कर्मियों के अलावा रिजर्व फोर्स के जवान, आरएफएस व एचआरएफएस की टीम भी पहुंची. लहूलुहान अवस्था में घायल आठ पुलिस कर्मियों को कियोस्क से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद इलाके की यातायात व्यवस्था काफी देर तक प्रभावित रही.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी मुख्यमंत्री आवास के निकट उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किये गये थे. घायल हुए कोलकाता पुलिस के कर्मियों के नाम सुजीत दास व प्रदीप दास, दिलीप सोरेन, रवींद्रनाथ दे, रॉबिन गौरांग, देवजीत चक्रवर्ती, वासुदेव मल्लिक व आशुतोष महतो हैं. इनमें सुजीत व प्रदीप होमगार्ड हैं जबकि दिलीप,रवींद्रनाथ, रॉबिन, देवजीत, वासुदेव कांस्टेबल हैं. आशुतोष एएसआइ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, सुजीत व प्रदीप की हालत गंभीर बतायी गयी है.
इलाजरत पुलिस कर्मियों का जायजा लेने एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मंत्री फिरहाद हाकिम, कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ, डीसी (साउथ) विशाल गर्ग समेत अन्य आला अधिकारी पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह पुलिस और परिवहन विभाग से कहेंगी कि लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण के लिये योजना बनायें. उन्होंने कहा कि हर किसी का जीवन महत्वपूर्ण है और इस तरह के कृत्यों से उसे खत्म नहीं किया जा सकता है. इधर कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने भी मनमाने ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है. कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) विशाल गर्ग ने कहा है कि घायल पुलिस कर्मियों की स्थिति में पहले से काफी सुधार है. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है ताकि उसकी तकनीकी जांच करायी जा सके. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी बस चालक ने बस में तकनीकी गड़बड़ी की बात कही है.