कोलकाता: आगामी एक अक्तूबर से राज्य सचिवालय को हावड़ा जिले के मंदिरतला स्थानांतरित कर दिया जायेगा और अगले तीन-चार महीने तक राज्य सचिवालय के सभी कार्यो को यहां से ही संचालित किया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं को दी. उन्होंने कहा कि राइटर्स बिल्डिंग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दमकल व आपदा प्रबंधन विभाग ने जो रिपोर्ट दिया है, उसके अनुसार राइटर्स बिल्डिंग में रिनोवेशन का कार्य बहुत जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो राइटर्स में कभी भीअग्निकांडकी घटनाएं हो सकती हैं. यहां कार्य करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ महीने के लिए राज्य सचिवालय को मंदिरतला में स्थित एचआरबीसी के 14 मंजिला इमारत में स्थानांतरित करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं राइटर्स बिल्डिंग के कुछ हिस्सों का दौरा किया है और देखा है कि राइटर्स बिल्डिंग के अंदर ही कई जगहों पर छोटे-छोटे झोपड़ी बनाये गये हैं, यहां तक कि कहीं-कहीं तो आने-जाने का रास्ता भी नहीं है. दमकल व आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरे राइटर्स बिल्डिंग का रिनोवेशन करने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि राइटर्स बिल्डिंग एक हेरिटेज भवन है, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए इसका रिनोवेशन किया जायेगा. राइटर्स बिल्डिंग के बुनियादी ढांचे में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी मंदिरतला में स्थित कार्यालय में ही बैठेंगी. एचआरबीसी कार्यालय में भी राज्य सचिवालय को स्थानांतरित करने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
एक अक्टूबर तक सभी विभागों को वहां स्थानांतरित कर दिया जायेगा और उसके बाद राइटर्स बिल्डिंग में रिनोवेशन का कार्य शुरू किया जायेगा. हालांकि रिनोवेशन में होनेवाले खर्च के संबंध में मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, लोक निर्माण विभाग, वित्त विभाग, दमकल व आपदा प्रबंधन विभाग मिल कर कार्य कर रहे हैं और वही इसकी पूरी जानकारी दे सकते हैं.