कोलकाता: करोडों रुपये के सारधा घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई की विशेष अपराध शाखा इस सप्ताह मामले में पूरक आरोपपत्र दायर करेगी. जांच एजेंसी के एक सूत्र ने इस आशय की जानकारी दी.सीबीआई सूत्र ने कहा, ‘‘ हम इस सप्ताह अलीपुर की अदालत सारधा रिएल्टी मामले में पूरक आरोपपत्र दायर करने जा रहे हैं.’’ आरोपपत्र में बंगाल के मंत्री मंदन मित्र, तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा के पूर्व सदस्य श्रृंजय बोस और तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष एवं अन्य का नाम शामिल हो सकता है. बोस अभी सशर्त जमानत पर है.
सूत्रों ने कहा कि पूरक आरोपपत्र में प्रभावशाली लोगों का नाम शामिल हो सकता है जो घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता रहे हैं. मित्र अभी न्यायिक हिरासत में हैं और कलकता उच्च न्यायालय में जमानत की याचिका दायर की है. इसकी अभी सुनवाई होनी है.
इससे पहले एजेंसी ने सारधा घोटाले के अन्य आरोपियों सुदिप्तो सेन, देबजानी मुखर्जी, रजत मजुमदार (अब सशर्त जमानत पर रिहा), सदानंद गोगोई, देबब्रत मजुमदार और कुणाल घोष के खिलाफ अन्य सारधा कंपनियों से जुडे मामले में आरोपपत्र दायर किया है.
बहरहाल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने कहा कि एक बार सीबीआई की ओर से पूरक आरोपपत्र दायर किये जाने के बाद वह (ईडी) भी आरोपपत्र दायर करेगी.