कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सारधा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र पुलिस) रजत मजूमदार को आज सशर्त जमानत दे दी. मजूमदार को पिछले साल सितंबर में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.
Advertisement
सारधा घोटाला : पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजीपी रजत मजूमदार को सशर्त जमानत
कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सारधा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र पुलिस) रजत मजूमदार को आज सशर्त जमानत दे दी. मजूमदार को पिछले साल सितंबर में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. न्यायमूर्ति एस मुखर्जी और न्यायमूति इंद्रजीत चटर्जी की खंडपीठ ने एक लाख रुपये की […]
न्यायमूर्ति एस मुखर्जी और न्यायमूति इंद्रजीत चटर्जी की खंडपीठ ने एक लाख रुपये की जमानत राशि पर मजूमदार को जमानत दे दी.अदालत ने पूर्व डीजीपी को अपना पासपोर्ट सौंपने और कोलकाता एवं बिधाननगर पुलिस थाना क्षेत्र के बीच रहने तथा हफ्ते में एक बार सीबीआई के समक्ष पेश होने के निर्देश दिये है.
मजूमदारकी तरफ से पेश होते हुए उनके वकील अनिंदया मित्रा और मिलोन मुखर्जी ने कहा कि सीबीआई घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता का कोई सबूत पेश नहीं कर पायी और ना ही सारधा समूह के धन जमा करने के कारोबार में उनकी संलिप्तता का कोई सबूत पेश कर पायी. सीबीआई वकील ने मजूमदार की जमानत याचिका का विरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement