कोलकाता: राज्य मानवाधिकार आयोग ने कटवा कांड का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिये हैं. पुलिस अधीक्षक को चार हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने का आयोग ने निर्देश दिया है. पुलिस जांच में अविश्वास जताते हुए मानवाधिकार आयोग में दो शिकायतकर्ताओं ने चिट्ठी दी थी. इसके बाद ही आयोग ने यह फैसला लिया.
क्या है मामला
गौरतलब है कि रविवार तड़के बर्दवान के कटवा में बदमाशों ने दो बहनों से दुष्कर्म में नाकाम होने पर उनके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बहनों को बचाते वक्त गणोश मुमरू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
घटना में पुलिस निष्क्रियता का भी आरोप लगा था. शिकायत के आधार पर मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग ने जांच का आदेश दिया. बर्दवान के पुलिस अधीक्षक को जांच करने का आदेश आयोग ने दिया है. उल्लेखनीय है कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. राज्य महिला आयोग में भी मामले की शिकायत दोनों बहनों ने की है.