कोलकाता: उत्तर 24 परगना के आमडांगा के भगवती विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल में बुधवार दोपहर मिड डे मील खा कर 32 छात्र बीमार हो गये. खाना खाने के बाद बच्चों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की.
बीमार छात्रों को आमडांगा के अलग-अलग अस्पतालों में भरती कराया गया है. उधर, बीडीओ ने खाने के नमूने को जांच के लिए भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ समय के लिए स्कूल में हड़कंप की स्थिति रही. आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के मशरक में जहरीले मिड डे मील खाने से 21 बच्चों की मौत हो गयी थी.