शांतिपूर्ण रहा पंचायत चुनाव, सिर्फ नौ मरे
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि बेहतर काम कर रही उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. शनिवार को ममता ने विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के दौरान कहा कि दाजिर्लिंग और जंगलमहल में शांति बहाल कर दी गयी है, लेकिन इन स्थानों पर नये सिरे से समस्या पैदा करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने हाल ही संपन्न हुए पंचायत चुनावों का हवाला देते कहा कि मुर्शिदाबाद व मालदा जिलों में सबसे ज्यादा हिंसा हुई और उन्होंने सवाल किया एक केंद्रीय मंत्री ने क्यों गुंडागर्दी की है. ममता ने कहा कि जिन लोगों के समय में राज्य ने आंतकवाद देखा, आज वे इसी को लेकर कोलाहल कर रहे हैं.