कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह राज्य की तृणमूल सरकार के खिलाफ राजनीतिक के साथ ही कूटनीतिक लड़ाई भी शुरू कर दी है. इसमें अब पड़ोसी राज्य झारखंड भी शामिल हो गया है. राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा करने के लिए झारखंड ने साजिश के तहत पानी छोड़ा है.
झारखंड सरकार ने राज्य सरकार से संपर्क किये बिना गालुडी बैरेज से करीब एक लाख 56 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा. इससे दक्षिण बंगाल के जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. शनिवार को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही आवेदन किया था कि झारखंड से पानी छोड़ने से पहले राज्य सरकार को एक बार इसकी जानकारी दी जाये.
लेकिन शुक्रवार की रात तीन बजे के करीब पानी छोड़ा गया और सुबह बजे इसकी जानकारी दी गयी. इस कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा सत्र के दौरान विलंब से पहुंची. विरोधियों पर बरसती हुईं मुख्यमंत्री ने कहा कि वह घर पर सो नहीं रही थीं, बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंची थी. राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई मंत्री पूरी परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
बैरेज का पानी पश्चिम मेदिनीपुर के विभिन्न जिलों में प्रवेश कर चुका है. इससे नयाग्राम, सांकराइल, गोलीबल्लभपुर में सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर ऊपर उठ गया है. दक्षिण व उत्तर 24 परगना जिला प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है. सिंचाई मंत्री ने कहा कि राज्य किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.