कोलकाता: एकेडमी आफ स्टेम इंडिया ने आज कहा कि वह अगले दस साल में देश भर में 100 स्कूल खोलेगी. कंपनी इन स्कूलों में 3000 करोड रुपये निवेश करेगी.
स्टेम इंडिया के चेयरमैन विनोद डुग्गर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हमने हावडा, बारुइपुर, राजरहाट, गुवाहाटी, बीकानेर व जयपुर में आठ स्थानों पर जमीन खरीद ली है. ये स्कूल अगले तीन साल में परिचालन में आ जाएंगे.’ कंपनी ने बैरकपुर, उत्तरी 24 परगना जिले में पहला स्टेम वल्र्ड स्कूल खोला है.