कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चार जिलों में पंचायत चुनावों के पांचवें और आखिरी चरण में आज उत्तर दिनाजपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पंचायत चुनाव के पहले चरण से लेकर अब तक हिंसा में 21 लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस ने कहा कि इतहार के बोरोबिला में संघर्ष के दौरान अब्दुल अजीज (50) की चाकू लगने से मौत हो गयी. विपक्षी माकपा ने दावा किया कि अजीज उनका सदस्य था और संघर्ष में पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हो गये. हालांकि पुलिस ने इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की.
आज एक कार्यकर्ता की मौत के बाद चुनावी हिंसा में अब तक मृतक संख्या 21 पहुंच गयी है. 11 जुलाई को पहले चरण का मतदान हुआ था. इस बीच फुलबारी में 70 साल के एक बुजुर्ग मतदाता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. वह जलपाईगुड़ी जिले की दाबग्राम-फुलबारी ग्राम पंचायत के लिए मतदान करने के लिए कतार में खड़े थे. पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग महेंद्र बर्मन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.