21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार को आयीं ममता

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में पंचायत चुनाव का प्रचार चरम पर है. 25 को चुनाव है. प्रचार के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज मैदान में उतरकर एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची. जलपाइगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजुर में होने वाले […]

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में पंचायत चुनाव का प्रचार चरम पर है. 25 को चुनाव है. प्रचार के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज मैदान में उतरकर एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे है.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची. जलपाइगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजुर में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को वह बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची. पत्रकारों को किसी सवाल का जवाब से इंकार करते हुये उन्होंने कहा कि वह जो बोलेगी सीधे सभा में जाकर बोलेंगी. गौरतलब है कि सोमवार व मंगलवार को वह तीन सभाओं को संबोधित करेंगी.

यह सभा दिनहाटा, जटेश्वर और धुपगुड़ी में होने है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. तृणमूल के कार्यकत्र्ता जोर-शोर से चुनाव -प्रचार कर रहे है. प्रचार के साथ राजनीतिक पार्टियों के बीच जमकर झड़प भी हो रहा है. बागडोगरा से सीधे वह कूचबिहार के लिए रवाना हो गयीं. उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें