मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के नेता जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे साफ है कि उनके लिये मर्यादा के कोई मायने नहीं रह गये हैं. कांग्रेस नेता और रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को कथित तौर पर ‘पागल हथिनी’ बताया.
पंचायत चुनाव के तहत मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी के प्रचार के दौरान चौधरी ने ममता के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया. चौधरी ने आरोप लगाया कि बंगाल में सफल होने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस उलझी हुई है.
खुद मुख्यमंत्री इस पूरी गंदगी में शामिल हैं. अगर घर का मुखिया ही ‘पागल हाथी’जैसा बरताव करेगा तो पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में क्या कहा जा सकता है.