27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिटपुट हिंसा के बीच मतदान

कोलकाता: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर व दक्षिण 24 परगना तथा हावड़ा जिलों शुक्रवार को मतदान हुआ. मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा हुई. इसके अलावा विरोधी दलों द्वारा कई जगहों पर प्रदर्शन व पथावरोध किये गये. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के कार्यकर्ताओं ने ज्यादातर बूथों पर कब्जा कर लिया था. […]

कोलकाता: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर व दक्षिण 24 परगना तथा हावड़ा जिलों शुक्रवार को मतदान हुआ. मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा हुई. इसके अलावा विरोधी दलों द्वारा कई जगहों पर प्रदर्शन व पथावरोध किये गये. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के कार्यकर्ताओं ने ज्यादातर बूथों पर कब्जा कर लिया था. शाम करीब पांच बजे तक मतदान के दौरान राजनीतिक हिंसा में करीब तीन लोगों के मारे जाने की भी खबर है.

हिंसक घटनाओं के बारे में चुनाव आयोग के सचिव तापस राय ने मतदान के दौरान कुछ बूथों में गड़बड़ी और अनियमितता की बात स्वीकार की. बहरहाल चुनाव आयोग का भी मानना है कि तीसरे चरण का मतदान छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच ही हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चार घंटों के दौरान औसतन 25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूर्वाह्न 11 बजे तक हावड़ा में करीब 56.11 प्रतिशत मतदान हुए जबकि उत्तर 24 परगना जिला में 56.45 प्रतिशत व दक्षिण 24 परगना जिला में लगभग 53.80 प्रतिशत मतदान हुए. कुल मिलाकर करीब 55.41 प्रतिशत मतदान हुए.

शाम करीब पांच बजे तक हावड़ा जिले में करीब 70.21 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ जबकि उत्तर 24 परगना जिला में शाम तक 74.25 प्रतिशत व दक्षिण 24 परगना जिला में 70.05 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम करीब सात बजे तक मतदान जारी रहा. राज्य चुनाव आयोग के सचिव तापस राय ने बताया कि हावड़ा के पांचला अंतर्गत 64, 65 व 66 नंबर बूथों में गड़बड़ी की खबर मिली जबकि बागनान के बूथ नंबर 106 में भी अनियमितता की शिकायतें मिली हैं. इधर उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के बूथ नंबर 295 और 109 व बारासात के बूथ नंबर 116 में अनियमितता की बात सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार काउगाछी और आमडांगा, उदयपुर, लक्ष्मीकांतपुर में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं घटी हैं. दक्षिण 24-परगना के भांगर और कैनिंग में माकपा एजेंटों की पिटाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें