19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भांगड़ में तृणमूल नेता का मर्डर

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले का भांगड़ इलाका राजनीतिक झड़प की घटना को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस ने इलाके के दबंग नेता व माकपा जिला समिति के सदस्य सत्तार मोल्ला समेत छह माकपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस […]

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले का भांगड़ इलाका राजनीतिक झड़प की घटना को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस ने इलाके के दबंग नेता व माकपा जिला समिति के सदस्य सत्तार मोल्ला समेत छह माकपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात भांगड़ थानांतर्गत शाकशहर में तृणमूल कार्यकर्ता नजरूल मोल्ला को कुछ लोगों ने उनके घर से बुलाया और गोली मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों की शिकायत पर रात में ही पुलिस ने सत्तार मोल्ला समेत छह माकपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

तृणमूल का आरोप
तृणमूल नेता अराबुल इसलाम ने आरोप लगाया है कि नजरूल मोल्ला की हत्या चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए की गयी है. उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तार माकपा नेता सत्तार मोल्ला पहले भी कई हत्याएं करवा चुका है. वहीं, तृणमूल के आरोपों का खंडन करते हुए वरिष्ठ माकपा नेता व विधायक अब्दुल रज्जाक मोल्ला ने माकपा कार्यकर्ताओं को इस मामले में फंसाने का इलजाम लगाया है.

उन्होंने दावा किया कि लगातार झूठे मामलों में माकपा नेताओं को फंसाया जा रहा है. जिला माकपा सचिव सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि जिले में पंचायत चुनाव से दो दिन पहले माकपा नेताओं की गिरफ्तारी मतदाताओं को आतंकित करने का प्रयास है.

भांगड़ थाने के बाहर प्रदर्शन
सुजन चक्रवर्ती व अब्दुल रज्जाक मोल्ला के नेतृत्व में सैकड़ों माकपा कार्यकर्ताओं ने भांगड़ थाने के बाहर प्रदर्शन किया. स्थिति उस वक्त बेहद विस्फोटक हो गयी, जब तृणमूल के सैकड़ों कार्यकर्ता भी वहां एकत्रित हो गये और अपने साथी की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. दूसरी ओर सत्तार मोल्ला को पुलिस जब सोनारपुर थाने से अदालत ले जा रही थी, उस समय भी तृणमूल समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी को घेर कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेने की अदालत से कोई अपील नहीं की, जिसके कारण अदालत ने सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

19 को होना है मतदान
गौरतलब है कि 19 जुलाई को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत दक्षिण 24 परगना में मतदान होना है. उससे पहले माकपा व तृणमूल के बीच हत्या की घटना ने तनाव बढ़ा दिया है. 15 जुलाई को दूसरे चरण के चुनाव में बर्दवान में हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. हालांकि 11 जुलाई को पहले चरण का चुनाव अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण बीता था. 22 जुलाई को चौथे और 25 को अंतिम चरण का चुनाव होगा. 29 जुलाई को मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें