22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कैदियों को दो टाइम भात, शाम में चाय-बिस्कुट

कोलकाता: अब कैदियों के खाने के मेनू में भी बदलाव होने जा रहा है. इसके साथ ही राज्य की 57 जेलों में बंद कैदियों के मेहनताना में भी इजाफा हो रहा है. जल्द ही कैदी शाम में बिस्कुट के साथ चाय की चुस्की भी ले पायेंगे. कैदियों को राहत पहुंचानेवाली इन योजनाओं पर राज्य सरकार […]

कोलकाता: अब कैदियों के खाने के मेनू में भी बदलाव होने जा रहा है. इसके साथ ही राज्य की 57 जेलों में बंद कैदियों के मेहनताना में भी इजाफा हो रहा है. जल्द ही कैदी शाम में बिस्कुट के साथ चाय की चुस्की भी ले पायेंगे. कैदियों को राहत पहुंचानेवाली इन योजनाओं पर राज्य सरकार को भारी खर्च करना पड़ेगा. फैसले को मंजूरी के लिए वित्त विभाग के पास भेज दिया गया है.

जेल विभाग से मिली खबर के अनुसार, काफी दिनों से कैदियों को रात में रोटी दी जाती है. इसे लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं. रात के खाने को लेकर कैदियों के बीच अक्सर झगड़ा भी हो जाता है. इसलिए अब मेनू में बदलाव किये जाने का फैसला लिया गया है. अब रोजाना दिन में दो बार कैदियों को खाने के लिए भात दिया जायेगा.

पहले रात में कैदियों को खाने के लिए सात रोटी दी जाती थी. अब प्रति कैदी 260 ग्राम चावल अर्थात 400 ग्राम भात दिया जायेगा. अब तक कैदियों को सप्ताह में एक दिन मछली, मांस व अंडा दिया जाता था. अब स्वाद बदलने के लिए मेनू में सोयाबीन भी शामिल किया गया है. नये नियम के अनुसार, जल्द ही कैदियों को शाम में चाय व बिस्कुट दी जायेगी. अब कोई काम करने पर दक्ष कैदी को प्रतिदिन 35 रुपये मेहनताना दिया जायेगा. पहले यह पारिश्रमिक 25 रुपये था.

जो कैदी दक्ष नहीं हैं, उन्हें अब 18 रुपये के बजाय 25 रुपये मजदूरी दी जायेगी. जो कैदी थोड़ा-बहुत काम जानते हैं, उनकी मजदूरी भी 22 रुपये से बढ़ा कर 30 रुपये कर दी गयी है. जेल प्रशासन का कहना है कि मजदूरी बढ़ाने से कैदियों में काम करने की प्रवृत्ति बढ़ी है. आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 21 जेलों में 17 हजार सजायाफ्ता कैदी बंद हैं, जो चेयर-टेबल तैयार करने से लेकर कई प्रकार का काम करते हैं. सुरक्षा बढ़ाने के लिए दमदम, अलीपुर व प्रेसिडेंसी जेलों में मोबाइल जैमर लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें