आसनसोल : मौसम के बदले मिजाज से ठंड एकबारगी काफी बढ़ गई है. रविवार को शाम ढ़लते ही नागरिक घरों में दुबकने को मजबूर हो गये. रविवार को पूरे दिन भगवान भास्कर तथा बादलों के बीच चली लुका-छुपी का खेल चलता रहा. शिल्पांचल में ठंड बढ़ने से सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के साथ रात-दिन काम कर पेट भरने वाले रिक्शा,ऑटो चालकों तथा मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जबकि सड़क तथा रेल स्टेशन पर रहने वाले बेसहारा लोगों की मुसीबत काफी बढ़ गई है. वे लोग दिन ढ़लने के बाद ही किसी तरह कंबल में ठिठुरकर ठंड से बचने का प्रयास करते रहे. कुछ लोग ठंड से बचने के लिये शाम होते ही अलाव जलाकर समय बिताया. ठंड के कारण कोहरा बढ़ने से कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे देर से आसनसोल स्टेशन पहुंच रही है. जबकि आसनसोल सिटी बस स्टैंड से खुलने वाली दूरगामी बसों के कर्मियों ने बताया सड़क में अहले सुबह कोहरा होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. जिसे देखते हुए कई दूरगामी बसें सुबह देर से चलाई जा रही है.आसनसोल का न्यून्तम तापमान रविवार को नौ डिग्री सेल्सियस होने से आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना है.