हावड़ा: दुष्कर्म में नाकाम रहने पर कथित प्रेमी ने युवती को जिंदा जला डाला. इनसानियत को शर्मशार करनेवाली यह घटना बेलूड़ थाना अंतर्गत वोट बागान इलाके के काशी मंडल लेन की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहम्मद इम्तियाज फरार है. वारदात को अंजाम देने के समय आरोपी का हाथ जला है. वह जख्मी हालत में कहां छिपा है, यह अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. कहा जा रहा है कि कुछ वर्षो पहले उसने एक युवती पर एसिड फेंका था.
कैसे घटी घटना
12वीं कक्षा की छात्रा 18 वर्षीय पीड़िता वोट बागान इलाके में रहती है. वोट बागान के एसके चटर्जी लेन का रहनेवाला युवक मोहम्मद इम्तियाज काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था, लेकिन युवती उसे भाव नहीं देती थी. सोमवार सुबह आठ बजे युवती घर पर अकेली थी. मां काम के सिलसिले में बाहर गयी थी. इसका फायदा उठा कर इम्तियाज ने चेहरे को दुपट्टा से छिपा कर युवती के घर प्रवेश किया व उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की.
दुष्कर्म में विफल होने के बाद उसने युवती के बदन पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. युवती की चीख-पुकार सुन कर पास में रहनेवाली उसकी बूआ अनिता देवी वहां पहुंची. अनिता ने बताया कि आरोपी इम्तियाज बोतल में पेट्रोल लेकर आया था. घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग निकला. बुरी तरह जली हुई हालत में पीड़िता को टीएल जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, गरदन से लेकर पेट तक लगभग 55 प्रतिशत वह जली हुई है. उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है. पुलिस हत्या की कोशिश व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. खबर लिखे जाने तक आरोपी फरार है. मालूम रहे कि पिछले दिनों रिसड़ा में एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर घुस कर उस पर एसिड फेंका व वहीं जहर पी लिया था.