कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना के उत्तर छहघरिया इलाके में जेसोर रोड पर अपराधियों ने तृणमूल के पूर्व पंचायत सदस्य को गोली मारना चाहा, लेकिन निशाना चूकने से गोली वहां से गुजर रही एक स्कूल शिक्षिका के सीने में लग गयी. गंभीर अवस्था में घायल स्कूल शिक्षिका अदिति अधिकारी को बनगांव अस्पताल से आरजी कर अस्पताल में भरती कराया गया है.
वह बनगांव के हरिदासपुर के आनंदमार्ग स्कूल की शिक्षिका हैं. यह घटना सुबह साढ़े 10 बजे हुई. घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने जेसोर रोड पर अवरोध किया. उन्होंने घटना में तृणमूल के दो गुटों के लड़ाई का परिणाम बताया.
बताया जाता है कि हाल में तृणमूल नेता रसीक मंडल की हत्या हुई थी. बदला लेने के लिए तृणमूल के विरोधी गुट ने सोमवार को उत्तर छह घरिया के पूर्व पंचायत सदस्य हुजुर अली शेख को गोली मार कर हत्या करने की चेष्टा की. पुलिस का कहना है कि सुबह हुजुर अली शेख बनगांव बाजार में सब्जी बेचने के लिए गया था, लौटने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने उसे घेर लिया. वह मोटरसाइकिल फेंक कर भागने का प्रयास किया. पीछे से अपराधियों ने उस पर गोली चला दी, गोली किनारे से गुजर रही अनांदमार्ग स्कूल की शिक्षिका अदिति अधिकारी को लग गयी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गये. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया.
बताया जाता है कि अपराधियों के पास चार पाइपगन थे. घटना के बाद हुजुर अली शेख के परिवार के लोगों ने थाने में आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग में विरोध प्रदर्शन किया. तृणमूल के दो गुटों की लड़ाई में एक निरीह स्कूल शिक्षिका को गोली लगने के विरोध में नाराज लोगों ने जेसोर रोड पर अवरोध आरंभ कर दिया. अवरोध के वजह से जेसोर रोड पर बनगांव पेट्रोपोल पर हजारों -हजार ट्रक लाइन से खड़ी हो गयी. इससे घंटों बनगांव पेट्रापोल में आयात-निर्यात प्रभावित हुआ. बाद में बनगांव थाना की विशाल पुलिस बल ने अवरोध को हटाया.