कोलकाता: प्रवर्तन विभाग के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने भी सारधा मामले की जांच में चित्रकार शुभा प्रसन्ना पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीबीआइ ने शुभा प्रसन्न भट्टाचार्य के 26 बैंक एकाउंट को सील करने का निर्देश जारी करते हुए सभी बैंकों को नोटिस भेजा है.
इडी पहले ही कर चुका है सील
गौरतलब है कि इस संबंध में इडी पहले ही बैंक खातों को सील कर चुका है. अब सीबीआइ ने भी शुभा प्रसन्न के बैंक खातों की जांच करने का फैसला किया है. बैंक खातों की प्राथमिक जांच में पता चला है कि सारधा चिटफंड कंपनी का करोड़ों रुपये का लेन-देन इन बैंक खातों से हुआ है. साथ ही शुभा प्रसन्ना ने भी इन रुपयों से काफी संपत्ति बनायी है. बैंक एकाउंट के साथ ही अब जांच एजेंसियों ने शुभा प्रसन्ना के मुंबई स्थित फ्लैट पर भी अपना कब्जा जमाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. गौरतलब है कि प्रवर्तन विभाग ने शुभा प्रसन्ना को शुक्रवार तक कुछ कागजातों के साथ उनके कार्यालय में पहुंचने को कहा था, लेकिन उन्होंने इडी के इस निर्देश का पालन नहीं किया. हालांकि इडी कार्यालय से अधिकारियों ने शुभा प्रसन्ना को फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और फिर बाद में कोई संपर्क नहीं किया. उसके बाद ही इडी ने भी उनके बैंक एकाउंट को सील करने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि शुभा प्रसन्ना के 26 बैंक एकाउंट में से 24 में फिक्स्ड डिपोजिट हैं और इसमें जमा अधिकांश राशि सारधा बैंक एकाउंट से गयी है. अब इसकी पूरी जांच करने के लिए सीबीआइ व इडी दोनों मिल कर बैंक खातों की पड़ताल करने जा रहे हैं.