22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों से लिंक जोड़ने की साजिश: कुणाल

कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद कुणाल घोष ने जेल प्रबंधक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को सारधा मामले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन, कुणाल घोष और देबजानी मुखर्जी को बैंकशाल कोर्ट में 21 मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरविंद मिश्र की अदालत में पेश किया गया […]

कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद कुणाल घोष ने जेल प्रबंधक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को सारधा मामले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन, कुणाल घोष और देबजानी मुखर्जी को बैंकशाल कोर्ट में 21 मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरविंद मिश्र की अदालत में पेश किया गया था.

इस दौरान कुणाल ने जेल प्रबंधन के खिलाफ कई आरोप लगाये. उन्होंने जज के सामने कहा कि जुलाई में उन्होंने आत्महत्या कर लेने की बात कही थी. इसके बाद जब अगस्त में राज्य के पूर्व आइजी (कारा) विचित्र भट्टाचार्य जेल दौरे पर आयी थी, तो उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने सुसाइड क्यों नहीं की. उन्होंने जेल प्रबंधन पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था. कुणाल ने जेल प्रबंधन पर उनके लिंक माओवादियों से जोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया. कुणाल ने कहा कि आत्महत्या की कोशिश के बाद जब वह अस्पताल में थे तो उनके सेल में कुछ लोगों ने माओवादियों की किताब रख दी.

आज वे माओवादी की किताब रख रहे हैं. कल वे कक्ष में हथियार भी रख देंगे. उन्हें जेल के अंदर हत्या के आरोपियों के बीच रखा गया है. दिन भर में एक बार भी उन्हें सेल से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है. वहीं कुणाल के आरोप को गंभीरता से लेने का आवेदन करते हुए उनके वकील अयन चक्रवर्ती ने माननीय न्यायाधीस अरविंद मिश्र से जेल में निरीक्षण के लिए अधिकारी भेज कर इसकी रिपोर्ट मंगवाने का आवेदन किया.

कोर्ट में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इंगित करते हुए कुणाल ने कहा कि अलीपुर के गोपाल नगर एक समय खुद के गले में शॉल से फांसी लगा कर जान देने की कोशिश करने वाली आज विधानसभा में खड़ा होकर सुसाइड को महापाप कह रही हैं.

उधर, सारधा टूर एंड ट्रैवल्स के इस मामले पर सीबीआइ द्वारा पेश की गयी चाजर्शीट में शुक्रवार को चाजर्फ्रेम करना था, लेकिन विरोधी पक्ष द्वारा सीबीआइ की चाजर्शीट में कुछ असंगतिया रहने की बात करने के कारण चाजर्फ्रेम नहीं हो सका. जिसके कारण अदालत ने तीनों को 27 नवंबर तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें