कोलकाता: महानगर में एक बार फिर पुलिसवालों के साथ मारपीट का मामला सामने आया. इस बार साउथ पोर्ट थाना इलाके के विद्यासागर सेतु के पास बाइक सवार दो युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के सार्जेट और सब-इंस्पेक्टर को पीटा. वजिर्त इलाके में यूटर्न से मना करने पर ये युवक ड्यूटी कर रहे दो पुलिसवालों से उलझ पड़े.
दोनों में बात इतनी बढ़ी कि बात मारपीट की नौबत तक आ पहुंची. पीड़ित सार्जेट सुप्रभात घोष विद्यासागर ट्रैफिक आउट पोस्ट में और सब-इंस्पेक्टर डीके विश्वास साउथ पोर्ट थाने में कार्यरत हैं. हालांकि घटना की खबर पाकर साउथ पोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम अविनाश साव (बाइक चालक) व जीवन राज (बाइक पर सवार) बताये गये हैं. दोनों इकबालपुर इलाके के मयुरभंज रोड व गिरीश मुखर्जी रोड का रहनेवाले हैं. दोनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
पीड़ित पुलिस कर्मियों को मुताबिक बुधवार दोपहर को वह विद्यासागर सेतु के निकट एक स्कूल के पास ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पोर्ट इलाके की तरफ जा रहे थे. अचानक वजिर्त इलाके में यू टर्न लेते देख कर सर्जेट ने दोनों को मना किया. इस पर दोनों युवक भड़क गये और दोनों पक्ष में कहासुनी शुरू हो गयी. गुस्साये युवकों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी.
बस कंडक्टर ने सब इंस्पेक्टर को जड़ा थप्पड़
एक बार फिर पुलिस को मार ङोलनी पड़ी. इस बार बस कंडक्टर ने पुलिस के जवान को थप्पड़ मारा है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बारासात थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ पर घटी. बुधवार की सुबह बारासात के कॉलोनी मोड़ के पास एक बस खराब हो गयी थी, जिस वजह से रास्ते में जाम लग गया था. वहां तैनात सब इंस्पेक्टर मनोहर मांडी ने वहां बस कंडक्टर से बस किनारे करने को कहा. इस बात को लेकर सब इंस्पेक्टर व बस कंडक्टर में बहस शुरू हो गयी. बस कंडक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया और काफी समय तक जाम रहा.