खालीद फर्जी दस्तावेज बनाकर कुछ समय से हैदराबाद में रह रहा था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने उसे प्रशिक्षित किया था.
Advertisement
बर्दवान धमाके से जुड़ा संदिग्ध आतंकी हैदराबाद से गिरफ्तार
कोलकाता: बर्दवान धमाके की जांच में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने म्यांमार के रहने वाले संदिग्ध आतंकी खालीद उर्फ खालिद मोहम्मद (28) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. खालीद फर्जी दस्तावेज बनाकर कुछ समय से हैदराबाद में रह रहा था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन […]
कोलकाता: बर्दवान धमाके की जांच में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने म्यांमार के रहने वाले संदिग्ध आतंकी खालीद उर्फ खालिद मोहम्मद (28) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.
एनआइए ने कहा कि खलीद को आइइडी बनाने में माहिर माना जाता है. जांच एजेंसी ने दावा किया कि वह रोहिंग्या सॉलिडैरिटी ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा था और बांग्लादेश आधारित आतंकी समूहों से उसके संबंध थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यह दावा भी किया कि वह बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकी शिविर चलाने में भी शामिल था. उसके मकान की तलाशी के दौरान जांचकर्ता उसके लैपटॉप तक पहुंचे जिसमें प्रशिक्षण सामग्री, विभिन्न तरह के जहर, आइइडी निर्माण, बम बनाने, विस्फोटकों से संबंधित जानकारी और आइएसआइएस से संबंधित साहित्य सहित ‘जिहादी साहित्य’ पड़ा था.
एनआइए के मुताबिक संदिग्ध आतंकी ने खुद कहा है कि तहरीक-ए-आजादी आराकन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान ने उसे प्रशिक्षण दिया था. बर्दवान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में एनआइए द्वारा की गयी यह सातवीं गिरफ्तारी है. इस धमाके में दो संदिग्ध आतंकी मारे गये थे. बर्दवान के खागड़ागढ़ में बम बनाते समय दुर्घटनावश यह धमाका हुआ था.
कई बार आ चुका है बर्दवान
एनआइए सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेशी आका के कहने पर उसने बर्दवान में भी जेहादी प्रशिक्षण दिया था. यहां आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिए वह कई बार बर्दवान आ चुका था. बर्दवान धमाके की जांच के दौरान उसका नाम सामने आने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी. हैदराबाद में उसके मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को वहां स्थित एनआइए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कुछ फर्जी कागजात भी जब्त किये गये हैं.
आइइडी बनाने का वीडियो क्लिप जब्त
एनआइए सूत्रों के मुताबिक, खालीद के पास से उन्हें कई तरह के वीडियो क्लिप मिले हैं, जिसमें जहर बनाने से लेकर बम, आइइडी व अन्य विस्फोटक बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री की जानकारी दी गयी है. प्रशिक्षण देने के दौरान वह कई तरह की वीडियो क्लिप आतंकियों को दिखाता था. इस तरह के वीडियो की मदद से विस्फोटक बनाने का तरीका आतंकियों को आसानी से समझाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement