22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सिर पर फाइल ढंक कर छिप रही, राज्य में कहां है कानून व्यवस्था: हाइकोर्ट

कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अशोक दास अधिकारी ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्न उठाया. एक मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस सिर पर फाइल ढंक कर छिप रही है, राज्य में कहां है कानून व्यवस्था. उल्लेखनीय है कि एक जमीन के मामले में हावड़ा के पुलिस अधीक्षक की […]

कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अशोक दास अधिकारी ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्न उठाया. एक मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस सिर पर फाइल ढंक कर छिप रही है, राज्य में कहां है कानून व्यवस्था. उल्लेखनीय है कि एक जमीन के मामले में हावड़ा के पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में उन्होंने यह कहा.

उल्लेखनीय है कि हावड़ा के नाबगढ़ व रानीहाटी में गोपाल चंद्र साधुखां की 17 शतक जमीन को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा अधिग्रहित किया गया था. हालांकि बाद में उनका कहना था कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. जब गोपाल चंद्र जमीन को वापस लेने गये तो देखा कि वहां राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने क्लब व घर आदि बना लिया है.

इस पर उन्होंने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. गत 28 अक्तूबर को पुलिस को उन्हें जमीन दिलाने का अदालत ने निर्देश दिया था. हालांकि जब पुलिस वहां पहुंची तो स्थानीय पंचायत अध्यक्ष खलील अहमद द्वारा बाधा दिये जाने पर उसे वापस लौट आना पड़ा. इस पर अदालत ने हावड़ा के पुलिस अधीक्षक को तलब किया था. सोमवार को उनके सामने अदालत ने यह टिप्पणी की. मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें