22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : शराबी कांस्टेबल ने किया तमाशा, परेशानी

मालदा: एक शराबी पुलिस कांस्टेबल के हंगामे के कारण मृतक के परिजन पोस्टमार्टम विभाग से शव नहीं ले जा पाये. गाजोल थाना के इस शराबी कांस्टेबल को काबू करने के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कर्मचारियों के पसीने छूट गये. कांस्टेबल का नाम चाल्र्स टुडू (42) है. वह थाना के क्वार्टर में अपने […]

मालदा: एक शराबी पुलिस कांस्टेबल के हंगामे के कारण मृतक के परिजन पोस्टमार्टम विभाग से शव नहीं ले जा पाये. गाजोल थाना के इस शराबी कांस्टेबल को काबू करने के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कर्मचारियों के पसीने छूट गये. कांस्टेबल का नाम चाल्र्स टुडू (42) है.

वह थाना के क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह गाजोल थाना के बाबुपुर ग्राम पंचायत के साबाइल गांव में वृद्धा दुलाली हेमब्रम (60) की हत्या कर दी गयी थी.

सुबह शव लेकर उसके परिजनों के साथ कांस्टेबल चाल्र्स टुडू मालदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा. पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने के बाद कांस्टेबल शराब पीकर पोस्टमार्टम विभाग के सामने उत्पात करने लगा. कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया.

स्थानीय लोग यह देख कर हैरान रह गये. मृतका के नातिन हकीम टुडू ने बताया कि दोपहर को ही शव का पोस्टमार्टम हो गया था, लेकिन कांस्टेबल के हस्ताक्षर के बिना अस्पताल ने शव देने से इनकार कर दिया. गाजोल थाना के ओसी को बार-बार फोन कर कांस्टेबल के बारे में बताया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. पुलिस कर्मचारी नशे में धुत हालत में सड़क पर ही पड़ा रहा व मृतका के परिजन शाम तक लाश नहीं ले जा पाये. घटना की निंदा करते हुए भाजपा के जिला महासचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि अगर पुलिस ही शराब पी कर ऐसी हरकत करेगी, तो क्या होगा. इधर, गाजोल थाना के ओसी सुमंत विश्वास ने कहा कि उन्हें चाल्र्स टुडू के शराब पीकर तमाशा करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें