कोलकाता: मनमाना किराया देने से इनकार करने पर टैक्सी चालक ने एक यात्री के पेट में चाकू घोंप दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना महात्मा गांधी रोड इलाके में गुरुवार तड़के सुबह 3.30 बजे के करीब घटी. घायल युवक का नाम विशाल आनंद (28) है. वह झारखंड के धनबाद का रहनेवाला है.
महानगर में रह कर फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को पूरा करने के बाद वह काम की तलाश में है. वह अपने दोस्तों के साथ शोभाबाजार से बालीगंज जाने के लिए टैक्सी में सवार हुआ था. जोड़ासाको थाने में जान से मारने की कोशिश की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़ित युवक ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित राजडांगा रोड में एक पीजी में अपने दो दोस्त अभिषेक व विवेक के साथ रहता है. बुधवार तड़के सॉल्टलेक में एक पार्टी के बाद घर लौटने के दौरान वह अपने दोनों दोस्त अभिषेक व विवेक के साथ शोभाबाजार किसी काम से गया था.
वहां से तीनों ने बालीगंज जाने के लिए टैक्सी ली. टैक्सी पर सवार होते समय चालक ने उनसे तीन सौ रुपये मांगे थे. विशाल का आरोप है कि गिरीश पार्क क्रास करने के दौरान चालक उनसे पांच सौ रुपये मांगने लगा, जिसे सुन कर तीनों हैरान हो गये और महात्मा गांधी रोड में टैक्सी साइड करवा कर उतरने लगे. इसे देख कर चालक गुस्से में आ गया और उसके अन्य दोस्तों के साथ कहासुनी हो गयी. चालक ने उन तीनों युवकों को गालियां देने लगा. इसका विरोध करने पर चालक ने टैक्सी में रखे चाकू से विशाल पर वार कर दिया व भाग निकला.
घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज : घटना के बाद उसके दोनों दोस्त उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर उसके बयान के आधार पर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस का दावा है कि इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी टैक्सी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. चालक के हुलिया का पता लगाया जा रहा है.
परिवहन मंत्री ने घटना की निंदा की
परिवहन मंत्री मदन मित्र ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. श्री मित्र ने कहा कि इस तरह की घटना चिंताजनक है. टैक्सी ड्राइवर ने न केवल खुद का नुकसान किया है, वरन पूरे टैक्सी समुदाय को हानि पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी की भी गुंडागीरी बर्दाश्त नहीं करेगी. यात्री की सुरक्षा उन लोगों की प्राथमिकता है. उक्त टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में पुलिस को भी निर्देश दिया गया है कि वे इस तरह के व्यवहार करने वाले टैक्सी चालकों पर सख्त कार्रवाई करे.
टैक्सी चालक की हरकत शर्मनाक : श्रीवास्तव
घटना को एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक की हरकत शर्मनाक है. उक्त टैक्सी चालक के व्यवहार के कारण दूसरे टैक्सी चालक बदनाम होते हैं. उन्होंने मांग की कि पुलिस तत्काल उक्त टैक्सी चालक को गिरफ्तार करे और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये.