मालदा: भाजपा के एक कार्यकर्ता पर हमला कर उसका बांया कान काट लेने व हत्या की कोशिश करने का आरोप तृणमूल समर्थित एक परिवार पर लगा है.
गंभीर रूप से जख्मी भाजपा कार्यकर्ता राजू सिंह उर्फ मुन्ना (25) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल भाजपा कार्यकर्ता राजू सिंह की भाभी आना सिंह ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. घटना इंग्लिशबाजार थानांतर्गत जदुपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के कमलाबाड़ी गांव में बुधवार शाम को घटी. गुरुवार सुबह घायल भाजपा कार्यकर्ता का हालचाल पूछने जिला भाजपा के महासचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती, हिमाद्री राय समेत अन्य भाजपा नेता मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वही इंग्लिशबाजार थाना के पुलिस अफसर फारुक शेख ने आज दोपहर एक बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज जाकर घायल राजू सिंह से बातचीत की.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने पुलिस अफसर के सामने रोष प्रकट करते हुए सीधा तृणमूल पर आरोप लगाया. भाजपा नेता मानवेंद्र चक्रवर्ती ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपी नहीं पकड़ा गया, तो आंदोलन किया जायेगा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता राजू सिंह के साथ पड़ोसी उत्तम घोष का आर्थिक लेनदेन को लेकर बुधवार को झगड़ा हुआ था. विवाद व हाथापाई के दौरान उत्तम घोष व उसके परिवार के लोगों ने राजू सिंह पर हंसुआ से हमला कर दिया. राजू सिंह का बांया कान काट दिया गया व सिर पर भी वार किये गये. घटना के बाद सभी आरोपी भाग गये. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि राजू सिंह ने कुछ महीने पहले उत्तम घोष को छह हजार रुपये उधार में दिये थे. रुपये मांगने के दौरान ही दोनों परिवारों के बीच विवाद का माहौल उत्पन्न हो गया. दूसरी ओर, राजू सिंह की पत्नी रीता सिंह का कहना है कि रुपये के लिए बवाल नहीं हुआ.
उनके पति भाजपा के कार्यकर्ता हैं और उत्तम घोष तृणमूल का आदमी है. काफी दिनों से उत्तम घोष व उसके साथी उनके पति को भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने के लिए दबाव दे रहे थे. उनलोगों की बात नहीं मानने के कारण ही उनके पति पर हमला किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि मामले में राजू सिंह की भाभी ने उत्तम घोष, महेश घोष व उसकी पत्नी पुष्पा घोष के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पुष्पा घोष को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोग फरार हैं.