22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए टीम 17 नवंबर को जायेगी ढाका

नयी दिल्ली/कोलकाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) का एक दल आगामी 17 नवंबर को ढाका का दौरा करेगा, जहां वह बांग्लादेश के अधिकारियों को जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बारे में जानकारी देगा तथा इस संगठन की सभी षडयंत्रों से परदा उठाने में सहयोग की मांग भी करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दिल्ली में बताया कि […]

नयी दिल्ली/कोलकाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) का एक दल आगामी 17 नवंबर को ढाका का दौरा करेगा, जहां वह बांग्लादेश के अधिकारियों को जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बारे में जानकारी देगा तथा इस संगठन की सभी षडयंत्रों से परदा उठाने में सहयोग की मांग भी करेगा.

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दिल्ली में बताया कि जरूरी मंजूरी हासिल करने के बाद महानिरीक्षक स्तर के एक अधिकारी की अगुवाई में एनआइए की टीम बांग्लादेश और भारत में जेएमबी सदस्यों की गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए ढाका पहुंचेगी.

यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब एनआइए ने जेएमबी के बर्दवान माड्यूल के मुख्य कमांडर साजिद, अहमद शेख और जिया-उल-हक को विस्फोटक एकत्र करने तथा युवकों को आतंकी समूहों से जुड़ने के लिए बरगलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साजिद बांग्लादेशी नागरिक है. एनआइए का दल बांग्लादेश में जेएमबी के नेटवर्क के बारे में विवरण एकत्र करने तथा साजिद के भाई तथा इस आतंकी समूह से जुड़े दो अन्य सदस्यों आसिफ अदनान एवं फजल एलाही तांजिल से पूछताछ को लेकर कोशिश कर सकता है. अदनान और तांजिल को इसी साल सितंबर में ढाका शहर के सगुन बागीचा इलाके से गिरफ्तार किया गया था. भारत जेएमबी से पैदा हुए खतरों का सामना करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने तथा ऐहतियाती कदम उठाने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी जांच के विवरण साझा करेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारतीय सरजमीं से बांग्लादेशी सरकार को निशाना बनाने की जेएमबी की साजिश की प्रत्यक्ष तौर पर जानकारी हासिल करने के लिए बर्दवान का दौरा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें