कोलकाता. बंगाल में उत्पादित होनेवाले विशेष प्रकार के चावल, फल व मिठाइयों की मांग पूरे विश्व में है, इसलिए राज्य के कृषि विपणन विभाग ने अब विभिन्न देशों में खुद का आउटलेट खोलने की योजना बनायी है, जहां यहां के उत्पादों को रखा जायेगा.
यह जानकारी राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने न्यूयॉर्क, लंदन व सिंगापुर जैसे शहरों में यह आउटलेट खोले जायेंगे.
इससे पहले लंदन ओलिंपिक के समय यहां से तुलाईपांजी व गोविंदभोग चावल वहां भेजा था. इसके साथ ही वर्ष 2014 में लंदन में आयोजित हुए फूड फेस्टिवल में भी यहां के उत्पादों का रखा गया था, जिसे वहां के लोगों ने काफी पसंद किया है. ऐसी स्थिति अब राज्य के कृषि विपणन विभाग ने इन शहरों में खुद का स्टॉल खोलेगी, जहां राज्य में उत्पादित होनेवाले चावल के साथ विभिन्न फल व मिठाइयों को भी वहां बेचा जायेगा.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (अपेडा) के अधिकारियों से संपर्क में है और उनसे इस विषय पर सुझाव लिये जा रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने यहां के उत्पादों को अन्य शहर, राज्य व देश में बेचने के लिए विशेष ‘विश्व बांग्ला ब्रांड’ बनाया है, राज्य के उत्पादों को इस ब्रांड के तहत ही वहां बेचा जायेगा.