पानागढ़: बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना स्थित हाटतला में डय़ूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों से बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी राइफल छिन ली तथा उसके बट से दोनों की बुरी तरह से पिटाई की. मरणासन्न हो जाने के बाद तीनों आरोपी राइफल छोड़ कर भाग गये.
दोनों पुलिसकर्मियों ने एक बाइक पर तीन सवार होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ की थी. स्थानीय निवासियों से मिली सूचना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को रामपुरहाट महकमा अस्पताल में दाखिल कराया. स्थिति गंभीर देख दोनों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया है.
इस संबंध में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गयी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. गौरतलब है कि हाल में इसी जिले के पाडुई थाना के थानेदार पर चकमंडलपुर के ग्रामीणो ं ने हमला कर दिया था, जब वे सूचना मिलने के बाद बम बरामद करने गये थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामपुरहाट थाना क्षेत्र के हाटतला में गुरुवार को पुलिस कांस्टेबल अरुण मुखर्जी तथा सीवीपीएफ कर्मी जगन्नाथ ड्यूटी कर रहे थे. एक बाइक पर सवार तीन युवकों को देख उन्होंने बाइक रोकी और पूछताछ शुरू की. बाइक पर सवार अपराधियों ने दोनों पुलिसकर्मियों से उनकी राइफल छिन ली तथा उसके बट से उनके चेहरे, शरीर और सिर पर प्रहार करना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों के पास बचाव का कोई उपाय नहीं था. पिटाई के बाद दोनों लहुलूहान हो कर जमीन पर गिर पड़े. उन्हें मरणासन्न देख अपराधी उनके पास उनकी राइफल छोड़ कर चले गये.
स्थानीय निवासियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को अधमरा देख थाना में सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने दोनों पुलिस कर्मियों को पहले रामपुरहाट महकमा अस्पताल और बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया. दोनों की स्थिति गंभीर है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गयी है.