कोलकाता: तृणमूल से छह वर्ष के निष्कासन की घोषणा के बाद से पार्टी के विवादस्पद नेता अराबुल इसलाम के होश ठिकाने आ गये हैं. दुनिया भर को अंगूठा दिखानेवाले अराबुल इसलाम को अब समझ में आ गया है कि सत्तारूढ़ दल का साया सिर पर नहीं होने से कितनी बड़ी मुसीबत उन्हें घेर सकती है, इसलिए उन्होंने एक भी क्षण गंवाये बगैर मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से अपनी सभी गलतियों के लिए माफी मांग ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अराबुल ने ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में अराबुल ने लिखा है : दीदी, मैं आपका अनुयायी हूं. मुङो से भूल हुई है. मुङो माफ कर फिर से पार्टी में वापस ले लें.
सूत्रों के अनुसार पार्टी से निष्कासन के एलान के बाद से ही अराबुल की गिरफ्तारी की संभावना तेज हो गयी है. अराबुल के खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले पुलिस में दायर हैं. उनके गढ़ दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में इन दिनों उनके कभी भी गिरफ्तार होने की खबर उड़ रही है. इलाके के इस दबंग नेता को भी गिरफ्तार होने का डर सताने लगा है, इसलिए जहां एक ओर वह एक तरह से अपने घर में बंद हो गये हैं. दूसरी ओर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपनी गलती स्वीकार करते हुए उनसे माफी की गुहार लगायी है. गुरुवार को भांगड़ दो नंबर पंचायत समिति की ओर से इलाके में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान अराबुल इसलाम को उपस्थित रहना था, पर वह कार्यक्रम में नहीं आये.
दूसरी तरफ अराबुल इसलाम का पार्टी से निष्कासन वापस लेने की मांग करते हुए उनके समर्थकों ने गुरुवार को उनके घर के पास गाजीपुर ग्राम पंचायत में रैली निकाली. गुरुवार सुबह से अराबुल के घर के बाहर उनके सुरक्षाकर्मियों व समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी. किसी भी अपरिचित व्यक्ति को उनके घर के आसपास भी फटकने नहीं दिया जा रहा था.