21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : शौच करने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या

कोलकाता : पत्नी के नजरों के सामने आपत्तिजनक हालत में शौच करने को लेकर हुए विवाद में आरोपी पति पर पीड़ित व्यक्ति के कत्ल किये जाने का आरोप लगा है. थाने में दर्ज शिकायत के बाद आरोपी पति संदीप सिंह है को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना अलीपुर इलाके के चेतला हाट रोड में […]

कोलकाता : पत्नी के नजरों के सामने आपत्तिजनक हालत में शौच करने को लेकर हुए विवाद में आरोपी पति पर पीड़ित व्यक्ति के कत्ल किये जाने का आरोप लगा है. थाने में दर्ज शिकायत के बाद आरोपी पति संदीप सिंह है को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना अलीपुर इलाके के चेतला हाट रोड में शनिवार देर रात दो बजे के करीब घटी. मृतक व्यक्ति का नाम मुंशी साव है.

वह बिहार के गया जिले का रहने वाला है. अलीपुर इलाके के चेतला हाट रोड में एक टाली शेड बस्ती में वह अपने तीन भाइयों के साथ रहता था. दो बेटा व दो बेटी के साथ मुंशी की पत्नी गया जिले में रहती है. घटना के बाद गंभीर हालत में उसे शंभु नाथ पंडित अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे एसएसकेएम अस्पताल भेजा. वहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

कैसे घटी घटना : मृतक मुंशी साव के भाई शिव नंद साव ने अलीपुर थाने की पुलिस को बताया कि उसका भाई मुंशी साव अपने एक और भाई राम विलाश साव के साथ अलीपुर इलाके के चेतला हाट रोड में शहीद स्मृति संघ क्लब के पास एक बस्ती में रहता था. यहां वह फुचका बेचने का काम करता था. शनिवार को इलाके में काली की पूजा होने के कारण वह देर रात वहीं पर भोग खाकर घूम रहा था. शौच लगने के कारण वह सड़क किनारे नाले में शौच करने लगा. पास के बस्ती का रहने वाला संदीप सिंह अपनी पत्नी रमा सिंह के साथ घर लौट रहा था. मुंशी सिंह को आपत्तिजनक हालत में देख कर शौच करने का रमा सिंह ने विरोध किया. इसी बात पर संदीप सिंह का मुंशी साव के साथ विवाद हो गया. दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी और कुछ समय बाद वह पत्नी के साथ वहां से चला गया.

दोबारा गाली-गलौज से हुई विवाद की शुरुआत : लोगों का कहना है कि देर रात दो बजे के करीब दोबारा मुंशी साव अपने कमरे से आया और गाली-गलौज करने लगा. जिसके बाद फिर से दोनों के बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया. इधर काफी देर तक घर नहीं लौटने के कारण शिव नंद साव ने अपने दूसरे भाई राम विलाश साव के साथ मिल कर उसकी तलाश में गया तो क्लब के पास लहूलुहान हालत में उसे पाया गया. तत्काल उसे शंभु नाथ पंडित अस्पताल में ले जाया गया. जहां से एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गयी.भाई राम विलाश साव ने घटना के बाद अलीपुर थाने में संदीप के खिलाफ कत्ल का आरोप लगाया. पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जिसके बाद उसमें से संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

मेरे पति को फंसाया जा रहा है : इस घटना में संदीप की पत्नी रमा सिंह का कहना है कि जिस समय पीड़ित व्यक्ति का कत्ल किया गया उस समय वे उसके पास थे. लिहाजा उसे फंसाने की साजिश है. पुलिस ने दोनों पक्ष के आरोप को सुनने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है.

पूरे परिवार में शोक की लहर : मृतक मुंशी साव के भाई शिव नंद साव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मुंशी फुचका बेचने के बाद छठ पूजा के पहले अपने परिवार के साथ छठ मनाने बिहार के गया जिले में जाया करते थे. रविवार को उसे गया परिवार से मिलने जाना था, लेकिन इस दर्दनाक घटना के बाद उनकी हसरतें अब सिर्फ हसरतें बनकर हीं रह गयी.

उनके परिवार को इसकी जानकारी दी गयी, घटना के बाद उसके पूरे परिवार में शोक की लहर व्याप्त है. उनका परिवार उनके अंतिम संस्कार के लिए महानगर आ रहे है. एक छोटी सी घटना इतना बड़ा आकार ले लेगी इसका किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें