बर्दवान/पानागढ़: बर्दवान खागड़ागढ़ बम विस्फोट कांड की छानबीन कर रही एनआइए की टीम उस वक्त दंग रह गयी जब खागड़ागढ़ के आतंकियों के ठिकाने में लेबोरेटरी मिली और उसमें तीन सौ से अधिक रसायन मिले. दूसरी ओर मंगलवार को भी सिमुलिया स्थित मदरसे के एक कमरे की तलाशी ली गयी.
उसमें से तीन तलवार, तीन सिम, तरल पदार्थ, पासपोर्ट, तसवीर समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व तथ्य बरामद किये गये हैं. एनआइए की टीम के दो अधिकारी, डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने आतंकियों के हर ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. मदरसा के पीछे स्थित तालाब में चार युवकों को उतार कर तलाशी ली गयी.
इसके अलावा मदरसा परिसर में मौजूद कुएं में भी तलाशी ली गयी. एनआइए को संदेह है कि बम विस्फोट की घटना के बाद संभवत: भागते समय आतंकी कहीं अस्त्र व विस्फोटक कुएं और तालाब में न छिपा रखे हों. एनआइए की एक टीम ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा स्थित बरुआ मोड़ इलाके में मृतक शकील गाजी उर्फ शकील अहमद के सभी ठिकानों की तलाशी ली. यहां से भी कई तथ्य व जानकारियां मिली हैं. एनआइए को लालगंज में आतंकियों के एक और मदरसे की जानकारी मिली है. यहां मिले फोन नंबरों से कई और संदिग्ध आतंकियों की जानकारी एनआइए के अधिकारियों के हाथ लगी है.
वोरहान के घर की तलाशी
एनआइ ने मंगलकोट सिमुलिया स्थित मदरसा के भूमि मालिक का पता भूमि व भूमि संस्कार विभाग से लगाया है. भूमि मालिक फरार आतंकी वोरहान शेख के पिता कानसूर रहमान के अवैध मदरसे की आड़ में आतंकी प्रशिक्षण का काम चलता था. एनआइए ने वोरहान के घर की भी तलाशी ली.
जाहेदुल की आतंकियों से सांठगांठ
शकील और यूसुफ के एक और संदिग्ध आतंकी जाहेदुल शेख के बारे में पता चला है. कई मोस्ट वांटेड के फोन नंबर बरामद हुए हैं, जो इन आतंकियों के साथ संबंध बनाये हुए थे. एनआइए की टीम ने आतंकि यों के ठिकानों के आसपास तालाब, कुआं के अलावा मौजूद जंगलों और धान के खेतों में भी गहन छानबीन की.
मंगलकोट के बैंकों में है एकाउंट
एनआइए को मंगलकोट स्थित एक सरकारी बैंक में आतंकियों के एकाउंट नंबर का पता चला है. एकाउंट नंबर की जांच हो रही है. इसके अलावा अचल संपत्ति की भी जानकारी मिली है. वीरभूम जिले के कीर्णाहार और नानूर थाना पहुंची एनआइए के तीन अधिकारियों ने वीरभूम एसपी आलोक राजोरिया से बातचीत की. पुलिस ने कई तथ्य एनआइए को सौंपे हैं.
बरामद कार की जांच
सिमुलिया स्थित मदरसा में मिली आतंकियों के फरजी नंबर प्लेट लगे नैनो कार की जांच हेतु केंद्रीय फोरेंसिक टीम सिमुलिया पहुंची. तीन सदस्यीय टीम को जांच के दौरान कार में खून के धब्बे मिले हैं. टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट के बाद भागने के लिये आतंकियों ने क्या इसी कार का इस्तेमाल किया.
भातार में भी भूमिका
बर्दवान के खगड़ागढ़ विस्फोट स्थल से कुछ दूरी पर संदिग्ध आतंकी यूसुफ के नाम पर जमीन का पता एनआइए को लगा है. इस अचल संपत्ति की जांच शुरू की गयी है.
मदरसे का मालिक भी लापता
सिमुलिया मदरसा का मालिक बोहरान शेख व उसकी पत्नी विस्फोट कांड के बाद से लापता है. बोहरान शेख की मां असूल बीबी ने स्वीकार किया कि उसके बेटे का संपर्क युसूफ से था. बोहरान शेख ने ही युसूफ की आयशा से शादी करवायी थी. युसूफ ने अपने ठिकाने खगड़ागढ़ विस्फोट स्थल में एक कमरे लेब्रोटरी बना रखी थी.
दोनों महिलाओं से की पूछताछ
बर्दवान कांड में गिरफ्तार दोनों महिलाएं गुलशाना बीबी उर्फ रजिया बीबी (24), हाशेम मोल्ला की पत्नी अमीना बीबी उर्फ अलीमा (22) से सेंट्रल आइबी की टीम ने सॉल्टलेक स्थित सीआरपीएफ के कैंप में दोनों से पूछताछ की. पूछताछ में अमीना ने पेट में दर्द की शिकायत की. प्राथमिक जांच में उसके डेढ़ महीने से गर्भवती होने का अनुमान है. बुधवार को उसकी सोनोग्राफी होगी.
आतंकियों के पास भारतीय पासपोर्ट!
एनआइए, फोरेंसिक दल ने जांच के दौरान आतंकी शकील गाजी के मकान की तलाशी के दौरान भारतीय पासपोर्ट बरामद किया है. संदिग्ध आतंकी यूसुफ का भी पासपोर्ट बरामद किया गया है. प्रश्न यह उठता है कि बांग्लादेशी होते हुये भी इनके पास भारतीय पासपोर्ट कैसे मिले?
मदरसा के अंदर गुप्त कोठरी
मंगलकोट थाना के सिमुलिया मदरसा में छानबीन कर रही एनआइए टीम को मदरसा के पांच कमरों के ही अंदर एक मिट्टी से बने गुप्त कोठरी का पता चला है. कोठरी के प्रवेश द्वार काफी छोटे हैं, लेकिन अंदर प्रवेश करने पर एक बड़ा कमरा है. कोठरी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की उम्मीद हैं. यहां पर मौजूद ड्रेन में प्रमाण पत्रों के जले अवशेष मिले हैं.