कोलकाता: सारधा चिटफंड मामले में शनिवार को सीबीआइ ने कर्नल सौमित्र राय से पूछताछ की. सीबीआइ की पूछताछ के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कर्नल सौमित्र राय ने कहा कि सारधा कंपनी को डूबाने में कुणाल घोष का बहुत बड़ा हाथ है.
उसकी वजह से ही सुदीप्त सेन बरबाद हुए हैं, क्योंकि कुणाल घोष के कहने पर सुदीप्त सेन मीडिया के कारोबार में उतरे थे.
सारधा के पास 16 टीवी चैनल व चार न्यूज पेपर थे, जिसे चलाने के लिए प्रत्येक महीने 30 करोड़ रुपये खर्च होते थे और मीडिया के इस कारोबार से कंपनी को एक रुपये की भी आमदनी नहीं होती थी. यही कारण है कि सारधा कंपनी का सारा रुपया धीरे-धीरे समाप्त हो गया. गौरतलब है कि सारधा मामले में कर्नल सौमित्र राय की भूमिका को लेकर सीबीआइ ने उनसे पूछताछ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने सीबीआइ के सभी सवालों का जवाब दिया है और इस जांच प्रक्रिया में आगे भी अपना सहयोग देते रहेंगे.