कैनिंग (प बंगाल): दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन क्षेत्र में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कुछ लोगों का एक समूह टिर खली जंगल में केकड़ों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक बाघ ने उदय हलधर पर हमला कर दिया और उसे पकड़ कर जंगल में ले गया. समूह के अन्य लोग हलधर की तलाश में जंगल के अंदर गये, लेकिन उन्हें वहां उसका क्षत- विक्षत शरीर मिला.