कोलकाता: महानगर व जिलों के विभिन्न इलाकों में एक ओर मां दुर्गा के आगमन की धूम है, वहीं, दूसरी ओर, नैहाटी इंडियन पल्प एंड पेपर मिल रविवार को बंद हो गयी. इससे करीब 500 श्रमिक पूजा के पहले बेरोजगार हो गये.
पिछले वर्ष नैहाटी इंडियन पल्प एंड पेपर मिल में श्रमिकों को पूजा के अवसर पर 800 रुपये बोनस के रूप में दिये गये थे. श्रमिकों ने इस वर्ष बोनस की राशि 1000 रुपये करने की मांग की थी.
इस मांग पर विगत कई दिनों से मिल परिसर में श्रमिकों का आंदोलन चल रहा था. आंदोलन के मद्देनजर रविवार को मिल प्रबंधन ने कारखाने के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क्स का नोटिस लगा दिया. इस कारण उत्सव के ठीक पहले सैकड़ों श्रमिक बेरोजगार हो गये. कारखाना बंद करने के प्रबंधन के निर्णय के खिलाफ गेट पर श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों का कहना है कि वह बोनस की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन ने बोनस देने की जगह कारखाना ही बंद कर दिया. हालांकि इस संबंध में प्रबंधन की टिप्पणी नहीं मिल पायी.