कोलकाता. बंगाल मे बाहर राज्य व देशों के निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने सिनर्जी सेंटर की स्थापना किया है, जिसका उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय में करेंगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सिंगापुर दौरे के समय ही यहां एक सिनर्जी सेंटर खोलने की घोषणा की थी, जहां से निवेशकों को राज्य सरकार के संबंध में सभी जानकारियां एक साथ मिल जायेंगी. राज्य के पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीआइडीसी) के अंतर्गत इस सेंटर की स्थापना की गयी है. इस सेंटर से निवेशकों को राज्य के विभिन्न क्षेत्र में मौजूद जमीन, सरकारी की नीतियां, उद्योग लगाने पर दी जानेवाली छूट सहित सभी प्रकार की जानकारियां यहां से उपलब्ध हो जायेंगी.
इस संबंध में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने बताया कि सिनर्जी सेंटर के उद्घाटन पर विभिन्न देशों के कांसुल जनरल सहित औद्योगिक चेंबर के प्रतिनिधि व उद्योगपति भी उपस्थित रहेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उद्योगपतियों व औद्योगिक चेंबर के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी करेंगी.