कोलकाता: तृणमूल सांसद तापस पॉल मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट की फटकार पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि यह राज्य सरकार के लिए जले पर नमक के समान है.
उसे तापस पॉल को गिरफ्तार करना चाहिए. सरकार पहले ही सारधा घोटाले की जांच से परेशान है अब उसे तापस पॉल के मामले में फटकार सुनने को मिल रही है. अब तक जो विरोधी पार्टियां और आम जनता कह रही थी, वही बात अब अदालत कह रही है.
उन्होंने पूछा : क्या तृणमूल नेता होने के कारण ही तापस पॉल के खिलाफ कदम नहीं उठाया गया. चाहे काटरून कांड हो या फिर मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछने का मामला, प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई देखने को मिली, लेकिन महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म की टिप्पणी करने और एफआइआर करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सरकार को चाहिए कि वह तापस पॉल को गिरफ्तार करे.