22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा के भागलपुर में तृणमूल व कांग्रेस के बीच हिंसक झड़प

मालदा: कालियाचक के मोजामपुर के बाद अब भागलपुर में इलाका दखल को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है. इस बार विवाद तृणमूल व कांग्रेस के बीच है. रविवार सुबह तृणमूल के कुछ समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों की चार दुकानों में आग लगा दी. एक बाइक भी जला दी गयी. कई बम फेंके गये. हालांकि […]

मालदा: कालियाचक के मोजामपुर के बाद अब भागलपुर में इलाका दखल को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है. इस बार विवाद तृणमूल व कांग्रेस के बीच है. रविवार सुबह तृणमूल के कुछ समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों की चार दुकानों में आग लगा दी. एक बाइक भी जला दी गयी. कई बम फेंके गये.

हालांकि इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी के नेतृत्व में विराट पुलिस वाहिनी व रैफ ने स्थिति को नियंत्रित किया. घटना कालियाचक थाना के भागलपुर स्टैंड के निकट घटी. घटना के बाद सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक 34 नंबर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही.

घटना की शुरुआत आजिजुर रहमान नामक 17 वर्षीय किशोर के अपहरण को लेकर हुई थी. आजिजुर नौदा यदुपुर इलाके का रहनेवाला है. रविवार सुबह वह भागलपुर गांव में रेशम का धागा लाने गया था. इस बीच अफवाह फैला दी गयी कि आजिजुर का कांग्रेस के जाकिर शेख ने अपहरण कर लिया है. उसका हाथ काट दिया गया है. यह खबर फैलते ही जदुपुर अंचल के तृणमूल अध्यक्ष बकुल शेख व उसके साथियों ने बम व बंदूक लेकर भागलुपर स्टैंड में कांग्रेसियों पर हमला किया. मंत्री सावित्री मित्र ने इस झड़प को दो गांवों का विवाद करार दिया. उन्होंने बताया कि आगजनी में तृणमूल का हाथ नहीं है. पूरी घटना कांग्रेस की साजिश है. वहीं, तृणमूल के इस बयान पर कांग्रेस सांसद आबू हासेम खान चौधरी ने महत्व नहीं दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के समर्थक दुकानों को आग लगा रहे थे और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. पुलिस की मदद नहीं होती, तो इस तरह की घटना नहीं घटती. दूसरी ओर, पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इस घटना के पीछे कोई राजनीति नहीं है. आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें