मालदा. 13 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ बीएसएफ की 125 नंबर बटालियन के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुकुल मियां (35) है. वह कालियाचक थाना के बाहान्नकुड़ी गांव का रहनेवाला है.
मंगलवार रात को कालियाचक थाना के भारत-बांग्लादेश सीमा के चरिअनंतपुर गांव से उसे गिरफ्तार किया गया. बुधवार सुबह उसे कालियाचक थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. उसके पास से बरामद सभी नोट 500 के थे.