हल्दिया. अवैध शराब का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने दो छात्राओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
बताया जाता है कि पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा थाना अंतर्गत सुंदर नगर गांव में लंबे समय से अवैध शराब बनाने और उसे बेचने के काम में कुछ युवक लगे थे. स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. आखिरकार कॉलेज की दो छात्राओं शिउली सिंह व सोनाली सिंह ने इसका विरोध किया. दोनों पांसकुड़ा वनमाली कॉलेज की छात्राएं हैं.
मंगलवार दोपहर प्रतिवाद करने के कारण इलाके के युवक सुभाष माली व उसके साथियों ने छात्राओं पर हमला किया. आरोप है कि छात्राओं की हत्या तक कर देने की धमकी दी गयी. घायल छात्राओं को तमलुक जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी कोई सहायता नहीं की. पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.