कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पॉल को ब्रेन स्ट्रोक के बाद एक नर्सिग होम में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह अपने घर में श्री पॉल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.
इसके बाद उन्हें ठीक से दिखने में असुविधा होने लगी. तत्काल उन्हें दक्षिण कोलकाता के बेल व्यू नर्सिग होम में भरती कराया गया. एमआरआइ से पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. इसके बाद उन्हें अस्पताल के आइसीसीयू में भरती किया गया.
चिकित्सकों ने उन्हें 72 घंटे की निगरानी में रखा है. उल्लेखनीय है कि विरोधी दलों के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के बाद तापस पॉल विवादों के घेरे में आ गये थे. उनके खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला भी विचाराधीन है. उधर, देर रात तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय तापस पॉल को देखने नर्सिग होम पहुंचे.