दाजिर्लिंग : पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण लेबोंग छाता कंपनी के पास भूस्खलन की घटना घटी है. पिछले कई दिनों से दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है.
14 अगस्त के मध्य रात में लेबोंग छाता कंपनी के पास भूस्खलन हुआ था, जिसकी वजह से शुक्रवार को लेबोंग के गोरखा स्टेडियम में जीटीए के सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित 68 वें स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अतिथियों को पैदल ही जाना पड़ा.