19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश दौरा: सिंगापुर के पीएम से मिलेंगी

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिंगापुर दौरे में वहां के निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी. इस दौरान सुश्री बनर्जी सिंगापुर के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगी. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौरे में […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिंगापुर दौरे में वहां के निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी. इस दौरान सुश्री बनर्जी सिंगापुर के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगी. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने दी.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौरे में वह भी साथ जायेंगे. राज्य के कुछ मंत्री व एक सांसद भी उनके सफर में संगी होंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र के साथ बिजली मंत्री मनीष गुप्ता व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के भी जाने की खबर है.

वहीं, सांसद में टॉलीवुड के अभिनेता देव का नाम सामने आ रहा है. इनके अलावा राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र, उद्योग विभाग के सचिव सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारी भी उनके साथ जायेंगे. ये सभी अधिकारी सिंगापुर के विभिन्न बिजनेस हाउस के साथ बैठक करेंगे.

वहां के औद्योगिक चैंबर को दिखाने के लिए राज्य सरकार ने एक प्रेजेंटेशन भी तैयार किया है, जिसमें राज्य की सभी विशेषताओं के बारे में उल्लेख किया गया है. श्री मित्र ने बताया कि इस दौरे पर औद्योगिक चैंबर के प्रतिनिधि अपने खर्च पर वहां जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच आइटी, स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, माइनिंग सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश को लेकर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें