कोलकाता: भारत में नियुक्त अमेरिका की अस्थायी राजदूत कैथलीन स्टीफेंस ने आज बताया कि अमेरिकी सरकार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ करीबी रुप से काम करना चाहता है.
कैथलीन ने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में बताया, ‘‘हमारा मानना है कि मोदी ने एक शानदार जनादेश के साथ चुनाव में जीत हासिल की। हम उनके साथ करीबी रुप से काम करने की उम्मीद करते हैं.’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैं एक अमेरिकी नागरिक के रुप में कह सकता हूं कि हालिया भारतीय चुनाव को काफी रुचि के साथ देखा गया.’’ कैथलीन ने बताया कि भारत में नई सरकार के आने के बाद उन्हें उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध एक नये स्तर तक जाएगा.
राजदूत ने बताया कि अमेरिका भारतीय अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने में मदद कर सकता है जिससे रोजगार के क्षेत्र में एवं आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी.
उन्होंने बताया कि अमेरिका व्यापार, प्रौद्योगिकी, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में मदद कर सकता है.