जीआरपी ने बैंडेल स्टेशन से किया गिरफ्तार
Advertisement
34 किलो गांजा जब्त तीन महिला गिरफ्तार
जीआरपी ने बैंडेल स्टेशन से किया गिरफ्तार हुगली : जीआरपी ने 34 किलो गांजा के साथ बैंडेल स्टेशन परिसर से तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिलाओं के नाम आलो राय (50), पुष्पा हालदार उर्फ जया (45) और शिखा सरकार(45) हैं. जब्त गांजा की कीमत डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है. बुधवार को हावड़ा […]
हुगली : जीआरपी ने 34 किलो गांजा के साथ बैंडेल स्टेशन परिसर से तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिलाओं के नाम आलो राय (50), पुष्पा हालदार उर्फ जया (45) और शिखा सरकार(45) हैं. जब्त गांजा की कीमत डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है.
बुधवार को हावड़ा जीआरपी के ओसी शिशिर मित्र ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों महिलाएं, बलागढ़ थाना अंतर्गत खामारगाछी इलाके की रहने वाली हैं. तीनों ओड़िशा से गांजा लेकर आयी थीं और बैंडेल से कटवा लोकल पकड़ कर खामारगाछी जाने वाली थीं. तभी गुप्त सूचना पर बैंडेल जीआरपी और हावड़़ा एनआरस की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी इनसे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement