कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पांच लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम इनामुल हक (27) बताया गया है. वह मालदा जिले के कालियाचक के फुरशदमंडल पाड़ा का निवासी है.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक शनिवार दोपहर को नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के कैनल इस्ट रोड इलाके से उसे दबोचा गया. उसके पास से पांच लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये गये, जिसमें दो हजार रुपये के 50 नोट और पांच सौ रुपये के 800 नोट हैं.
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत 22 जनवरी को मालदा से शेख सनाउल को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में इस तस्कर के बारे में पता चला. इनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों को भी दबोचने की कोशिशें जारी हैं.