मालदा: कालियाचक ब्लॉक के भूमि व भूमि सुधार दफ्तर के राजस्व अधिकारी (लैंड रेवेन्यू अफिसर) जय मजुमदार तृणमूल नेताओं के हाथों घायल हो गये हैं. जय मजुमदार के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेल व अस्पताल में भरती कराया गया है.
मुख्य आरोपी अब भी पकड़ से दूर
घटना बुधवार दोपहर एक बजे के आसपास मालदा शहर से 40 किलोमीटर दूर कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक कार्यालय के पास स्थित लैंड रेवेन्यू दफ्तर के ब्लॉक कार्यालय में घटी. ऑफिस में हमला व रेवेन्यू अफसर को पिटने की खबर पाकर वैष्णवनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि पुलिस के आने के पहले ही हमलावर वहां से भाग गये. इस घटना में भूमि व भूमि सुधार दफ्तर के अधिकारी असीम दास ने तृणमूल के छह लोगों के खिलाफ वैष्णवनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने इस मामले में मिठु शेख नामक तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है. हालांकि लेकिन मुख्य आरोपी आतिउर रहमान को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
क्या है घटना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर को स्थानीय ग्रामीण मनिरुल इसलाम की जमीन के रिकॉर्ड को लेकर भूमि व भूमि राजस्व अधिकारी जय मजुमदार के साथ तृणमूल नेता आतिउर रहमान की बहस हो गयी. जिलाशासक संजीव चाकी ने बताया कि एक जमीन का म्यूटेशन हो गया था. जमीन मालिक मनिरुल इसलाम जमीन का रिकॉर्ड करने के लिए ऑफिस में आवेदन किया था. किसी कारणवश इस काम में थोड़ी देरी होने पर आतिउर रहमान व उसके साथी ऑफिस में घुस गये और जय मजुमदार के साथ मारपीट करने लगे. उन्हें बेरहमी से पीटा गया. फिलहाल जय मजुमदार स्वस्थ्य हैं.
अधिकारी पर लगाया र्दुव्यवहार का आरोप
दूसरी ओर आतिउर रहमान ने बताया कि रेवेन्यू आफिसर जय मजुमदार एक जमीन के रिकॉर्ड के लिए स्थानीय एक ग्रामीण को 15-20 दिनों से टाल रहे हैं. घटना के वक्त वह वहां मौजूद था. कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे. उस दौरान रेवेन्यू आफिसर ने ग्रामीणों के साथ र्दुव्यवहार किया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे व उस पर हमला कर दिया. इस घटना में वह व उसकी पार्टी का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है. जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मुआज्जेन हुसैन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि आतिउर रहमान ने हमला नहीं किया है. पुलिस असली अपराधियों को गिरफ्तार करे.