सात लाख रुपये के जाली नोट जब्त
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सदस्यों ने सोमवार रात को महानगर के उल्टाडांगा इलाके में जाली नोट की डीलिंग के दौरान दो लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम जियाउल हक (32) और राकिब शेख उर्फ रॉकी (20) हैं. दोनों मालदा के कालियाचक के रहनेवाले हैं. इनके पास से सात लाख रुपये के जाली नोट जब्त किये गये हैं. सभी नोट पांच सौ व दो हजार रुपये के हैं.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिल रही थी कि मालदा से जाली नोट लेकर इसकी डीलिंग के सिलसिले में दो तस्कर कोलकाता आनेवाले हैं. खबर मिली कि सोमवार को उन्हें उल्टाडांगा इलाके में देखा गया है. एसटीएफ की तरफ से उस इलाके में सभी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी.
सोमवार रात 8.30 बजे के करीब अचानक दो युवकों पर संदेह होने पर उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की गयी. पता चला कि दोनों तस्कर जाली नोट की डीलिंग के सिलसिले में कोलकाता आये हैं. इस जानकारी के बाद दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया.