पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Advertisement
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर किशोरी को पिलायी जहर, मौत
पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार बशीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत मालतीपुरइलाके की है घटना कोलकाता : शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक किशोरी को उसके स्कूल के सामने ही जहर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृत किशोरी का नाम मनियातुन्नेशा (17) है. घटना को लेकर सोमवार को बशीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत […]
बशीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत मालतीपुरइलाके की है घटना
कोलकाता : शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक किशोरी को उसके स्कूल के सामने ही जहर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृत किशोरी का नाम मनियातुन्नेशा (17) है. घटना को लेकर सोमवार को बशीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत मालतीपुर इलाके में तनाव का व्याप्त हो गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों व किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर पथावरोध कर दिया.
मृतका के पिता मतियार रहमान मोल्ला की शिकायत के पर मटिया थाने की पुलिस ने आरोपी राजीबुल हुसैन उर्फ पापाई को गिरफ्तार कर बशीरहाट में कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो सालों से राजीबुल, मनियातन्नुशा के पीछे पड़ा था. वह अक्सर बताया गया कि उसने कई बार मनियातुन्नेशा को प्रेम प्रस्ताव दिया लेकिन उसने उसे ठुकरा दिया. उसके परिजनों का आरोप है कि राजीबुल, शादी नहीं करने पर उसे उठा ले जाने की धमकी भी देता था. बताया गया कि सोमवार को भी उसने किशोरी को शादी के लिए धमकाया था, लेकिन वह नहीं मानी.
इसके बाद राजीबुल ने उसे पकड़ कर उसे जदबरन जहर पिला दिया और फरार हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement